रोहित, शिखर की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया विशाल लक्ष्य
नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) के बीच रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने 203 रनों की
नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) के बीच रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने 203 रनों की विशाल चुनौती रखी है। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की। यह टी-20 में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इसी साझेदारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Trending
रोहित और धवन ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। हालांकि दोनों को जीवनदान भी मिले। दूसरे ओवर में मिशेल सेंटनर ने प्वाइंट पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर धवन का कैच छोड़ा। टिम साउदी ने 47 के कुल स्कोर पर रोहित को लॉन्ग ऑफ पर कोलिन डी ग्रांडहोमे की गेंद पर जीवनदान दिया।
इन दोनों की जोड़ी ने सातवें ओवर में ही टीम को 50 के आंकड़े तक पहुंचा दिया था। किवी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण नहीं रख पाए और भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन देते रहे।PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
पारी का पहला ओवर डालने वाले मिशेल सैंटनर ही इन दोनों पर कुछ लगाम लगा पाए। बाकी के गेंदबाजों को इस जोड़ी ने जमकर धोया।