विराट कोहली(Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी है, जिसके बाद से अब बीसीसीआई(BCCI) के सामने ये बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान(Test Captain) कौन होगा? इसी के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने इस मामले पर अपना राय रखी है। उनका मानना है कि विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान होना चाहिए।
विराट कोहली ने पिछले साल टी20 क्रिकेट की कप्तानी से हटने का फैसला किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया। वॉइट बॉल की कप्तानी से हटने के बाद इस साल की शुरूआत में विराट कोहली ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी सन्यांस ले लिया है। बीसीसीआई ने वॉइट बॉल क्रिकेट कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि रोहित शर्मा 34 साल के हो गए है और उनकी फिटनेस भी उनका साथ नहीं देती दिख रही। इन सब के बावजूद गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा को ही तीन फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए।
उन्होंने टॉइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को केएल राहुल(उपकप्तान) के साथ सभी फॉर्मेट में कप्तानी करनी चाहिए। सभी फॉर्मेट में एक कप्तान टीम के खेलने के स्टाइल और अप्रोच में स्थिरता लाएगा। खासकर यह ध्यान में रखते हुए कि हमे साल के अंत में एक और टी20 वर्ल्ड कर खेलना है।'