रोहित-शुभमन और यशस्वी की तिकड़ी ने बनाया गजब महारिकॉर्ड, 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तिकड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट में अपनी शानदार पारियों से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। सीरीज में सबसे ज्यादा रन...
147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
यशस्वी ने 58 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 103 रन की पारी खेली। गिल ने 150 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब एक टेस्ट पारी में टॉप 3 बल्लबाजों ने तीन या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
Trending
Jaiswal 3 sixes
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 8, 2024
Rohit 3 sixes
Gill 6 sixes
- This is the first ever instance of a team’s top-3 all hitting 3+ sixes in a Test innings. #INDvsENGTest pic.twitter.com/LufbeX9owt
भारतीय इतिहास में पहली बार
भारतीय टेस्ट इतिहास में पहील बार ऐसा हुआ है जब टॉम 3 बल्लेबाजों ने एक सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। यशस्वी अभी तक 9 पारियों में सबसे ज्यादा 712 रन बनाए हैं। वहीं इतनी ही पारियों में शुभमन ने 452 रन और रोहित ने 400 रन बनाए हैं।
This is the FIRST time 3 Indian top-3 scored 400+ runs in a Test series.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 8, 2024
Jaiswal
Gill
Rohit
Previously only once it happened where 3 Indian top-3 scored even 300+ runs (vs NZ, back in 1955-56).#INDvENG
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। यशस्वी और रोहित ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। फिर रोहित-शुभमन ने दूसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़कर भारत को पहली पारी में विशाल बढ़त दिलाई।