Advertisement

रोहित के 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' बयान पर भड़के गावस्कर, बोले- 'कल को बेस्ट ऑफ 5 बोलोगे'

WTC Final में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये कहा था कि एक फाइनल की जगह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज करवाई जानी चाहिए। अब रोहित के इस बयान पर सुनील गावस्कर ने उनकी क्लास लगाई है।

Advertisement
रोहित के 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' बयान पर भड़के गावस्कर, बोले- 'कल को बेस्ट ऑफ 5 बोलोगे'
रोहित के 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' बयान पर भड़के गावस्कर, बोले- 'कल को बेस्ट ऑफ 5 बोलोगे' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 13, 2023 • 02:43 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान दिया था जिसे लेकर अब उनकी काफी आलोचना की जा रही है। मैच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित ने कहा था, "मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना चाहूंगा। हमने कड़ी मेहनत की और हम लड़े, लेकिन हमने सिर्फ 1 मैच खेला। मुझे लगता है कि अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सर्कल के लिए 3 मैचों की सीरीज होनी चाहिए।" 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 13, 2023 • 02:43 PM

रोहित के सुझाव पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी असहमति जताई थी और अब महान सुनील गावस्कर ने रोहित की क्लास लगाते हुए कहा है कि आज वो तीन मैचों की सीरीज के बारे में कह रहे हैं और कल को वो 5 मैचों की सीरीज की बात भी करेंगे। 

Trending

अपने विचार व्यक्त करते हुए, गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "नहीं। ये लंबे समय से तय किया गया है, आप सर्कल के उस पहले मैच में प्रवेश करने से पहले ही जानते हैं कि फाइनल सिर्फ एक बार होने वाला है। इसलिए, आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। जैसे आप आईपीएल की तैयारी करते हैं, तब आप तीन मैचों के बारे में बात नहीं करते हैं। हर किसी का एक या दो दिन खराब हो सकता है, लेकिन सर्कल की पहली गेंद से पहले आप जानते हैं कि ये क्या है। तो, आप बेस्ट ऑफ थ्री के लिए नहीं कह सकते हैं। ऐसे तो आप कल को बेस्ट ऑफ फाइव के लिए भी कह सकते हैं।"

Also Read: Live Scorecard

अगर इस फाइनल मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया स्पष्ट रूप से सभी मोर्चों पर बेहतर टीम थी, जबकि भारत एक वैश्विक प्रतियोगिता में एक और हार के लिए खुद को दोषी ठहरा सकता था। भारत का आखिरी ICC खिताब 2013 में आया था और ये WTC फाइनल में उनकी लगातार दूसरी हार थी, दो साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतकर टीम इंडिया इस आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे।

Advertisement

Advertisement