आईपीएल 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतक लगाया लेकिन उनका शतक भी उनकी टीम को जीत ना दिला सका। यशस्वी के शतक पर सूर्या का अर्धशतक और टिम डेविड की 45 रनों की पारी भारी पड़ी और मुंबई ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया।
ये मैच तो मुंबई ने जीता लेकिन करोड़ों दिल यशस्वी जायसवाल ने जीत लिए। हर कोई यशस्वी की इस पारी के बाद उनकी तारीफ कर रहा है और जब विरोधी टीम का कप्तान भी आपकी तारीफ करे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो गिने-चुने खिलाड़ी ही कर पाते हैं। रोहित शर्मा ने यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा है कि वो काफी आगे तक जाएंगे।
रोहित ने मैच के बाद बोलते हुए कहा, 'ये देखकर बहुत खुशी हुई कि हमने इस लक्ष्य का पीछा कैसे किया। पिछले मैच में भी हम इसी तरह के लक्ष्य के करीब पहुंचे थे। हमारे पास क्षमता है लेकिन हमें खुद का समर्थन करने की जरूरत है। (जायसवाल पर) मैंने उन्हें पिछले साल देखा था, इस साल वो अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गया है। मैंने उनसे पूछा कि इतनी ताकत कहां से आ रही है, उनका कहना है कि वो जिम में समय बिता रहे हैं, वो वास्तव में उन्हें अच्छी तरह से समय दे रहे हैं। उसके लिए अच्छा है, भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है और आरआर के लिए भी अच्छा है।'