IPL 2023: आईपीएल 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में आठवें से सीधा तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी की टीम इस हार के बाद 7वें नंबर पर पहुंच गई है। इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और वो खिलाड़ियों की तारीफ करते दिखे।
रोहित ने मैच के बाद ये भी माना कि उन्हें नहीं पता था कि इस पिच पर सेफ स्कोर क्या हो सकता था। वो जिस स्कोर का बचाव कर रहे थे वो 200 की जगह 220 या उससे ज्यादा भी हो सकता था। रोहित ने कहा, 'ये एक अच्छी पिच है। अगर आप खुद को अप्लाई करते हैं तो आप रन बना सकते हैं। उन चार लोगों ने अच्छा खेला। आकाश पिछले साल भी हमारे साथ था। हमने उसका हुनर देखा। हम उन्हें एक भूमिका देना चाहते थे। वो काफी आत्मविश्वासी हैं। वो अपनी उत्तराखंड टीम का नेतृत्व भी करते हैं। वो जानता है कि उसे किस फील्ड की जरूरत है।'
आगे बोलते हुए हिटमैन ने कहा, 'हमने उन्हें 200 से कम पर रोक दिया। ये एक अच्छा प्रयास था, ये स्कोर 220 या उससे अधिक भी हो सकता था। मुझे नहीं पता कि एक सुरक्षित स्कोर क्या है। पिछले चार मैचों में हमने 200 से अधिक का स्कोर देखा है। अधिकांश टीमें जोखिम उठा रही हैं और ये जोखिम उनके लिए फायदेमंद भी साबित हो रहा है। बल्लेबाज जोखिम उठा रहे हैं और 200 से अधिक के स्कोर का पीछा किया जा रहा है। बल्लेबाजों की मानसिकता टीम के लिए कुछ खास करने की होती है और ये इस बार अच्छा साबित हो रहा है।'