ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद अब बीते शनिवार, 11 जनवरी को बीसीसीआई पदाधिकारियों, कैप्टन रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजत अगरकर के बीच टीम के प्रदर्शन की रिव्यू मीटिंग हुई है जिसके दौरान क्या बातें हुईं वो एक बार फिर लीक हो गईं हैं। खबरों के अनुसार रोहित शर्मा जल्द ही टीम इंडिया की कैप्टेंसी छोड़ने वाले हैं।
बीते समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पहले भारतीय टीम को श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और फिर इसके बाद उन्हें घर पर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इतना ही नहीं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 3-1 से शर्मनाक हार के बाद गंवानी पड़ी जिसके कारण अब टीम इंडिया की समीक्षा बैठक पर भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन (वनडे और टेस्ट) पर बात की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समीक्षा बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी शामिल हुए। यहां रोहित ने अपने इरादे साफ करते हुए ये बता दिया है कि वो अगले कुछ महीनों तक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालना चाहते थे जिसके दौरान मैनेजमेंट नए कप्तान को चुन सकता है।