Advertisement

BCCI Meeting की बातें हुई लीक, Rohit Sharma बोले- 'अगले कुछ महीने कप्तानी करूंगा, तब तक दूसरा कप्तान ढूंढ लो'

बीते शनिवार भारतीय टीम के प्रदर्शन की रिव्यू मीटिंग हुई जहां रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया है कि वो जल्द ही टीम की कैप्टेंसी छोड़ सकते हैं।

Advertisement
BCCI Meeting की बातें हुई लीक, Rohit Sharma बोले- 'अगले कुछ महीने कप्तानी करूंगा, तब तक दूसरा कप्तान
BCCI Meeting की बातें हुई लीक, Rohit Sharma बोले- 'अगले कुछ महीने कप्तानी करूंगा, तब तक दूसरा कप्तान (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 12, 2025 • 11:38 AM

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद अब बीते शनिवार, 11 जनवरी को बीसीसीआई पदाधिकारियों, कैप्टन रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजत अगरकर के बीच टीम के प्रदर्शन की रिव्यू मीटिंग हुई है जिसके दौरान क्या बातें हुईं वो एक बार फिर लीक हो गईं हैं। खबरों के अनुसार रोहित शर्मा जल्द ही टीम इंडिया की कैप्टेंसी छोड़ने वाले हैं।  

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 12, 2025 • 11:38 AM

बीते समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पहले भारतीय टीम को श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और फिर इसके बाद उन्हें घर पर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इतना ही नहीं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 3-1 से शर्मनाक हार के बाद गंवानी पड़ी जिसके कारण अब टीम इंडिया की समीक्षा बैठक पर भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन (वनडे और टेस्ट) पर बात की गई है।

Trending

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समीक्षा बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी शामिल हुए। यहां रोहित ने अपने इरादे साफ करते हुए ये बता दिया है कि वो अगले कुछ महीनों तक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालना चाहते थे जिसके दौरान मैनेजमेंट नए कप्तान को चुन सकता है।

सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा बोले, 'मैं अगले कुछ महीनों तक कप्तानी करना चाहता हूं और तब तक बोर्ड भविष्य के कप्तान को चुन सकते हैं। आप जिसे भी चुनेंगे उसे मेरा पूरा सर्मथन रहेगा।' गौरतलब है कि रोहित शर्मा फरवीर और मार्च में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी तक वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।

क्या जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान? 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के अगले कैप्टन बन सकते हैं, लेकिन ऐसा होगा या नहीं इस पर फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ है। खबरों के अनुसार जहां एक तरफ बीसीसीआई के पदाधिकारी बुमराह को कैप्टन के तौर पर एक अच्छा विकल्प देखते हैं, वहीं दूसरी तरफ वो बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड के कारण चिंतित हैं। हाल ही में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से वो अब चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले मिस कर सकते हैं।  

Advertisement

Advertisement