इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है। चौथे दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं और अब रोहित शर्मा की टीम को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 74 रनों की दरकार है जबकि सात विकेट बचे हुए हैं। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतक लगाया और इंग्लैंड को मैच से बाहर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन रोहित शर्मा के आउट होते ही एक बार फिर से ये मैच रोमांचक हो गया।
दरअसल, हुआ ये कि 26वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने टॉम हार्टली को क्रीज़ से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की मगर रोहित शर्मा पूरी तरह से गच्चा खा गए और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान सी स्टंपिंग करके रोहित की पारी को खत्म कर दिया। रोहित के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और इंग्लिश टीम का जश्न देखने लायक था।
रोहित ने आउट होने से पहले 81 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी ने भारत को मैच में आगे ला खड़ा किया। हालांकि, रोहित के आउट होते ही रजत पाटीदार भी बिना खाता खोले आउट हो गए और इस समय ऐसा लगा कि भारत मुसीबत में पड़ सकता है लेकिन इसके बाद रविंद्र जड़ेजा और शुभमन गिल ने लंच तक भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और अब दूसरे सेशन में इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी दारोमदार होगा।