Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा भारत में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बने, तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

19 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को मिली 107 रनों की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2019 • 03:25 PM

19 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को मिली 107 रनों की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों में 17 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 159 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2019 • 03:25 PM

अपनी पारी में लगाई गए इन 5 छक्कों की मदद से रोहित ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। रोहित भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के मारने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पारी को मिलाकर वह भारत में तीनों फॉर्मेट में 190 छक्के मार चुके हैं।

Trending

इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने अब तक भारत में खेलते हुए 186 इंटरनेशनल छक्के मारे हैं। 

इसके अलावा रोहित ने एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के मारने का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अब तक इस साल में 77 इंटरनेशनल छक्के मार चुके हैं। इससे पहले 2018 में उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 74 छक्के जड़े थे। 

Advertisement

Advertisement