भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल फॉर्मैट में अपनी कप्तानी का लोहा तो मनवाया है लेकिन टेस्ट फॉर्मैट में अभी भी उन्हें बड़ी जीत की तलाश है। रोहित ने टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाकर करोड़ों भारतवासियों को झूमने का मौका दिया है लेकिन रोहित को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में ज्यादा सफलता नहीं मिली है।
घर में न्यूजीलैंड से वाइटवॉश के बाद, भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी बरकरार नहीं रख सका। भारत रोहित की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने में भी विफल रहा। ऐसे में एक सवाल जो हर भारतीय फैन के मन में घूम रहा है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रोहित ही टीम के कप्तान होंगे या कोई और खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा?
अगर ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में जाने की संभावना है क्योंकि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयन पैनल का समर्थन प्राप्त है। रोहित ने भी लाल गेंद से क्रिकेट खेलना जारी रखने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित ने ये स्पष्ट कर दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।
Rohit Sharma is likely to remain captain for the England Test series! pic.twitter.com/PluROAIIi1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 15, 2025