WATCH: पांड्या ने बीच मैच में कर दिया था सरेंडर, फिर रोहित ने संभाली कमान
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में सरेंडर करते हुए दिख रहे हैं और कुछ देर के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं।
इस मैच में जब हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज़ की पिटाई कर रहे थे और आसानी से चौके-छक्के लगा रहे थे, तो हार्दिक पांड्या को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था और उनके चेहरे के हाव-भाव से भी पता चल रहा था कि वो कप्तान के रूप में बेबस हो चुके हैं लेकिन तभी वो रोहित शर्मा से बात करते हैं और फिर रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका में नजर आते हैं और वो फील्डिंग सेट करते हुए हार्दिक पांड्या को भी बाउंड्री पर भेज देते हैं।
Trending
इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Aa gya Hardik Pandya line par.
— Vikram Singh (@Vi_kram92) March 27, 2024
Pandya to Rohit sharma: Bhai aj bacha lo kisi tarah.#MIvsSRH #IPLUpdate #IPL2024 #Klaasen#Abhisheksharma#HardikPandya #RohitSharma pic.twitter.com/82cFxMn5jH
वहीं, इस मैच की बात करें तो हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए इस मैच में कुल 38 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल और टी-20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही इस मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल में सबसे ज्यादा हैं। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की और 20 ओवरों में 277 रनों का पहाड़नुमा स्कोर लगा दिया।
Also Read: Live Score
हैदराबाद द्वारा दिए गए 278 रनों के जवाब में मुंबई ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन आखिरी ओवरों में मुंबई की गाड़ी पटरी से उतर गई और मुंबई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। मज़े की बात ये रही कि मुंबई की टीम भी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में ये सबसे बड़ा टीम स्कोर है। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।