Cricket Image for दूसरा टेस्ट(लंच रिपोर्ट): टीम इंडिया की खराब शुरुआत, लेकिन रोहित शर्मा पहुंचे तूफा (Rohit Sharma, Image Credit: BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। भारत ने 26 ओवर बैटिंग की है। रोहित शर्मा 80 तथा अजिंक्य रहाणे 5 रनों पर खेल रहे हैं। रोहित ने 78 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया है। भारत ने अब तक शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (21) और कप्तान विराट कोहली (0) के विकेट गंवाए हैं।
भारत की शुरुआत खराब रही। आस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद कई आकर्षक पारियां खेल चुके सलामी बल्लेबाज गिल खाता खोले बगैर ही ओली स्टोन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। गिल ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया।