आईपीएल 2023 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बार फिर डेथ ओवरों में जमकर रन दिए। गेंदबाजों ने आखिरी 5 ओवरों में 77 रन लुटाये। इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम 5 ओवरों में 96 रन दे दिए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के गेंदबाज जमकर रन दे रहे थे तभी पीयूष चावला ने खराब फील्डिंग की जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज आये।
यह गुजरात की पारी के 17वें ओवर में हुआ। 17वां ओवर रिले मेरेडिथ ने डाला। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद यॉर्कर डाली और मनोहर ने इसे शॉर्ट थर्ड मैन पर खेला। चावला वहां खड़े हुए थे और इसे वो आसानी से रोक सकते थे लेकिन अनुभवी क्रिकेटर गेंद को रोकने में नाकाम रहे क्योंकि गेंद उनके पैरों के से होते हुए बाउंड्री की ओर चली गई। चावला की इस खराब फील्डिंग पर रोहित शर्मा काफी नाराज दिखाई दिए। वहीं चावला भी अपने इस प्रयास से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) April 25, 2023
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने 22 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं अभिनव मनोहर ने 21 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। मिलर और अभिनव ने 5वें विकेट के लिए 71 (35) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट पीयूष चावला ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।