मैदान पर घटी हैरान करने वाली घटना, रोहित को आउट और नॉट आउट देने में फंसे टीवी अंपायर VIDEO
4 फऱवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)> भारत ने यहां सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों पर ही ढेर कर दिया। लाइव स्कोर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने
4 फऱवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)> भारत ने यहां सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों पर ही ढेर कर दिया। लाइव स्कोर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने उसे सही साबित करते हुए मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में ही पवेलियन भेज दिया।
Trending
इसके अलावा जब भारत की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो रोहित शर्मा के साथ एक रहस्यमयी घटना घटी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हुआ ये कि भारत की पारी के दूसरे ओवर के दौरान कागिसो रबाडा की एक गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा विकेट के पीछे कैच लपके गए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
फील्ड अंपायर ने हालांकि कैच आउट दे दिया था लेकिन रोहित ने डीआरएस का इस्तमाल किया।
हैरत तो तब हो गई जब टीवी रिप्ले में टीवी अंपायर को पता ही नहीं चला कि गेंद रोहित के बैट से चिपक कर विकेटकीपर के पास गई है या नहीं।
आपको बता दें कि जब गेंद बैट के पास से निकल रही थी तो उसी समय रोहित शर्मा का बल्ला उनके पैड पर टकराई थी। ऐसे में टीवी अंपायर ने फैसला बल्लेबाज के हक में दिया । ऐसे में रोहित शर्मा एक बार फ्लॉप मैन होने से बच गए।
DRS saves Rohit Sharma amidst a confusing decision. #SAvIND #SAvsIND pic.twitter.com/OrSSPqBrYv
— Khurram Siddiquee (@iamkhurram12) February 4, 2018
वैसे रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कागिसो रबाडा ने ही मॉर्नी मॉर्कल के हाथों कैच कराकर भेजा पवेलियन