Rohit sharma daughter: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) का कप्तानी में डंका बज रहा है। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप सुपर4 में क्वालीफाई कर चुकी है। जहां पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से शिकस्त देकर टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह बनाई है। रोहित शर्मा को इस जीत के बाद चिलआउट मूड में देखा गया
स्पोर्ट्स फैक्ट ने रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा अपनी नन्ही बेटी को कंधों पर बैठाए दुबई के मॉल में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, जब हिटमैन की नजर कैमरे पर पड़ी तो उन्होंने कैमरामैन से कैमरा बंद करने के लिए कहा।
मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार रोहित शर्मा को नन्ही समायरा के साथ मस्ती करते हुए स्पॉट किया जा चुका है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद जबसे रोहित शर्मा कप्तान बने हैं तबसे टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं। जहां एक ओर विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं वहीं रोहित शर्मा का बल्ला भी लंबे टाइम से खामोश ही रहा है।