बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित शर्मा जुड़े टीम इंडिया के साथ: BREAKING ()
2 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 333 रन से हार का स्वाद चखने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 4 मार्च को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले कप्तानी से हटाए गए और अब टी- 20 टीम से धोनी को किया गया बाहर...OMG
पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हारने के बाद कोहली एंड कपंनी का मनौबल थोड़ा डगमगाया जरूर था लेकिन पूर्व दिग्गजों ने टीम इंडिया के इस हार को बस इत्तफाक बताकर टीम का मनौबल गिरने नहीं दिया। चाहे वो क्रिकेट के भगवान सचिन हों या फिर गांगुली सभी ने कोहली सेना पर विश्वास जगाते हुए कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम जबरदस्त वापसी करने वाली है।
आगे जाने जब बेंगलुरु में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने पहुंचे रोहित शर्मा तो कोहली समेत भारतीय टीम ने किया जोरदार स्वागत..


