भारत के खिलाफ मंगलवार (10 जनवरी) को पहले वनडे में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने नाबाद शतक जड़ा। लेकिन शनाका अपना शतक पूरा नहीं कर पाते अगर आखिरी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट की अपील वापस नहीं लेते।
शमी आखिरी ओवर की चौथी गेंद डालने आ रहे थे लेकिन नॉन स्ट्राइकर छोर पर शनाका को क्रीज से बाहर निकलता हुआ देख उन्होंने गिल्लियां उड़ा दी। जिसके बाद शमी ने हंसते हुए अंपायर की तरफ अपील का ईशारा किया। अंपायर नितिन मेननने इसे थर्ड अंपायर के पास रेफर किया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा बीच में आए और खेलभावना दिखाते हुए उन्होंने शमी से अपील वापस लेने को कहा और उन्होंने वैसा ही किया।
जब ये वाकया हुआ तब शनाका 98 रन के निजी स्कोर पर थे, इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान ने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। शनाका के खिलाफ अपील वापस लेने के लिए रोहित की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।