मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां खेले जा रहे शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 42वें मुकबालें में पंजाब किंग्स के खिलफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनके इस फैसले को बिल्कुल सही साबित भी किया।
ताज़ा समाचार लिखे जाने तक पंजाब किंग्स की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। हालांकि, इस मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जो आपको रोहित शर्मा का फैन बनने के लिए मज़बूर कर देगा।
ये घटना पंजाब की पारी के छठे ओवर में घटी जब क्रुणाल पांड्या गेंदबाज़ी कर रहे थे और क्रिस गेल स्ट्राइक पर थे। गेल ने पांड्या की गेंद पर सीधा शॉट मारा और गेंद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े राहुल के लगकर क्रुणाल के हाथों में चली गई। क्रुणाल ने बिना किसी देरी के नॉन स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां बिखेर दी और तब तक राहुल क्रीज़ से बाहर थे।