3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। रोहित शर्मा फिर पूरे मैच में ना तो बल्लेबाजी कर पाए और ना ही फील्डिंग के लिए उतर पाए थे। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा होनी लगी कि आखिर में उनकी चोट कितनी गंभीर हैं।
मैच के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर बात की और कहा कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 दिन लगेंगे।
केएल राहुल के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा और राहुल के अनुसार रोहित शर्मा को सही होने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं। भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने वाली है।
#INDvsNZ pic.twitter.com/mT0YRd43bh
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) February 3, 2020