भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने हाल ही में एक इवेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) द्वारा भारत का कप्तान कहे जाने पर बड़ा प्यारा रिएक्शन दिया। अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित को हटाकर शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीती, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शामिल है।
शर्मा पहले ही टी-20 इंटरनेशनल औऱ टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और उन फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को सौंपी गई। भले ही रोहित अब भारत के मौजूदा कप्तान नहीं हैं, लेकिन जय शाह ने हाल ही में उन्हें कप्तान कहकर संबोधित किया, जिसके बाद उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ गई।
शाह ने इस इवेंट के दौरान कहा, “ हमारे कप्तान यहां बैठे हैं, मैं उन्हें सिर्फ कप्तान ही कहूंगा, क्योंकि उन्होंने टीम को दो आईसीसी ट्रॉफ़ी दिलाई हैं। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान लगातार 10 मैच जीतने के बाद हमने दिल जीते लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए। फरवरी 2024 में मैंने राजकोट में कहा था कि अगले वर्ल्ड कप में हम दिल औऱ कप दोनों जीतेंगे।”
Jay Shah : “our captain Rohit Sharma is sitting here. I am still calling you captain because under you, we won two ICC trophies”.
— Kusha Sharma (@Kushacritic) January 8, 2026
Jay Shah is grateful to Rohit Sharma for ending the drought of ICC trophies for India pic.twitter.com/7xjVZdjkwQ