धवन और रोहित की जोड़ी ने सचिन- जडेजा के रिकॉर्ड को तोड़ा
आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप ग्रुप बी मैच में भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 23.2 ओवरों में ही
नई दिल्ली, 10 मार्च (CRICKETNMORE) । आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप ग्रुप बी मैच में भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 23.2 ओवरों में ही 174 रनों की तूफानी साझेदारी कर भारत के लिए वर्ल्ड कप में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सचिन तेंडुलकर और अजय जडेजा ने 1996 के वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ 163 रनों की साझेदारी की थी।
यह इस वर्ल्ड में अब तक खेले गए मैचों में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है। इससे पहले भारतीय सलामी जोड़ी 4 मैचों में फ्लॉप रही थी और 50 रनों की साझेदारी भी नहीं कर पायी थी। भारतीय ओपनर्स धवन और रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 रन, यूएई के खिलाफ 29 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 11 रन ही जोड़ पाए थे। यह संयोग है कि इसी मैच में आयरलैंड के ओपनर्स ने भी इस वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रेकॉर्ड बनाया। आयरलैंड के ओपनर्स पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।
Trending
ऐजंसी