स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL) से बाहर होने के बाद अब अगले महीने से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं। ब्रावो न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू हने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। ब्रावो की जगह अब इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को टीम में शामिल किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ब्रावो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान हुई ग्रोइन इंजरी के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो चुके हैं। वह जल्द ही यूएई से वापस अपने घर लौटेंगे और चोट से उभरने की प्रकिया में जुड़ जाएंगे।
बता दें कि ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) से ही चोट से परेशान चल रहे थे। इसके कारण वह इस आईपीएल सीजन पहले चार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाए थे।