Moises Henriques ()
लंदन, 17 जून (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मोएसिस हेनरिक्स और इंग्लैंड के रोरी बर्न्स् को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इंग्लिश काउंटी क्लब सरे की ओर से खेलने वाले ये दोनों खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान पर आपस में टकराने के बाद गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।
इस घटना में हेनरिक्स का जबड़ा तीन जगहों से टूट गया और उन्हें अभी दांत का एक और ऑपरेशन कराना होगा। बर्न्सह का चेहरा भी इस घटना में बुरी तरह जख्मी हुआ था। उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। उनके चेहरे और सिर के अंदरूनी तथा बाहरी भागों पर कई टांके लगाए गए हैं। सरे क्लब ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि चोट लगने के बाद अस्पताल में दोनों खिलाड़ियों की एक-दूसरे का हाथ पकड़े एक तस्वीर बर्न्स द्वारा ट्विटर पर साझा करने के बाद से माना जा रहा था कि वे खतरे से बाहर हैं।
इस तस्वीर को विभिन्न सोशल साइटों पर लाखों लोगों ने साझा किया। इस तस्वीर के बाद कई लोगों ने अपनी शुभकामनाएं भी इन खिलाड़ियों को भेजी थी।