Ross Taylor and Tom Latham record stand helps New Zealand to beat India by 6 wickets ()
22 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टॉम लैथम (103) के नाबाद शतक और रॉस टेलर की 95 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा जीत के लिए मिले 281 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने एक ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया।
यह पहला मौका है जब भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली के शतक लगाने के बाद टीम इंडिया कोई वनडे मैच हारी है।
न्यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट सिर्फ 80 रन पर ही गंवा दिए थे, जिसके बाद लैथम और टेलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इन दोनों के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 32 रन और कॉलिन मुनरो ने 28 रन की पारी खेली।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें