Advertisement

टीम इंडिया को हराकर रॉस्टन चेस ने 50 साल पुराने अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी की

किंग्सटन (जमैका), 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| अपने दूसरे टेस्ट के बाद ही रॉस्टन चेस वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गारफील्ड सोबर्स की बराबरी में आकर खड़े हो गए हैं। चेस ने भारत के साथ सबीना पार्क मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट

Advertisement
टीम इंडिया को हराकर रॉस्टन चेस ने 50 साल पुराने अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी की
टीम इंडिया को हराकर रॉस्टन चेस ने 50 साल पुराने अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी की ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2016 • 01:05 PM

किंग्सटन (जमैका), 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| अपने दूसरे टेस्ट के बाद ही रॉस्टन चेस वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गारफील्ड सोबर्स की बराबरी में आकर खड़े हो गए हैं। चेस ने भारत के साथ सबीना पार्क मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में पहले तो पांच विकेट लिए और फिर शानदार नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाया। चेस ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली। जरूर देखें: ये हैं टीम इंडिया के स्टार हरभजन सिंह की इकलौती साली, करती हैं फुल-ऑन मस्ती

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2016 • 01:05 PM

चेस से पहले सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए एक मैच में शतक और पांच विकेट लिए थे। सोबर्स ने यह रिकार्ड 1966 में बनाए था। ये भी पढ़ें: आईपीएल को टक्कर देनें देश में एक और लीग की हो रही है शुरूआत

Trending

चेस ने 3 अगस्त 2016 में यह कारनामा किया जबकि सोबर्स ने 4 अगस्त 1966 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम के लिए यह मील का पत्थर स्थापित किया था।अब तक कुल चार कैरेबियाई खिलाड़ी यह डबल हासिल कर सके हैं। भारत के खिलाफ अब तक कुल छह खिलाड़ी यह डबल बना सके हैं। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

भारत के खिलाफ इससे पहले 1982-83 में इमरान खान ने फैसलाबाद टेस्ट में 117 रन बनाए थे और इसके अलावा पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement