Cricket Image for टेस्ट क्रिकेट में एक भी विकेट ना लेने वाले रॉय काइया सस्पेंड, ICC ने इस मामले तहत (Image Source: Google)
जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिन गेंदबाज रॉय कैया का गेंदबाजी एक्शन बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में संदिग्ध पाया गया है जिसके चलते 29 साल के इस गेंदबाज को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दी। कैया अबतक जिम्बाब्वे के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके हैं।
आईसीसी ने मंगलवार को कहा कि स्वतंत्र एसेसमेंट ने कैया के बॉलिंग एक्शन को संदिंग्ध पाया है और उनको तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से सस्पेंड किया जाता है।