बेंगलुरू, 19 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को लीग के 50वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम से 82 रनों से कारारी शिकस्त देते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है।
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण देर से शुरु हुआ। इसी कारण मैच 20-20 ओवरों का ना होकर 15-15 ओवरों का हुआ। बेंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (113) और क्रिस गेल (73) की शानदार पारियों की मदद से 15 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। पंजाब ने 14 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए थे और उसे अंतिम ओवर में 92 रनों की जरूरत थी जो की असंभव था, लेकिन तभी एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी, जिसके बाद मैच नहीं हो सका और अंपायरों ने बेंगलोर को जीता घोषिता कर दिया।
पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 24 रन रिद्धिमान साहा ने बनाए। बेंगलोर की तरफ से युजवेन्द्र चहाल ने चार विकेट लिए। उनके अलावा श्रीनाथ अरविन्द और शेन वाटसन ने दो-दो विकेट लिए।