Vadodara: RCBW vs UPW WPL 2026 Match (Image Source: IANS)
UPW WPL: यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 18वें मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य दिया है। वॉरियर्स 6 में से 4 मुकाबले गंवाकर मुश्किल में है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) के खिलाफ इस मुकाबले को हर हाल में जीतना ही होगा।
गुरुवार को बीसीए स्टेडियम में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
इस टीम को कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 8.1 ओवरों में 74 रन जुटाए। लैनिंग 30 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला।