कोलकाता, 16 मई (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (नाबाद 75) और अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 59) ने एक बार फिर अपना कहर बरपाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी और टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा।
ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 48वें मैच में कोलकाता ने बेंगलोर को 184 रनों का लक्ष्य दिया था। कोहली और डिविलिसयर्स ने एक बार फिर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को आठ गेंद पहले जीत दिला दी।
कोहली ने अपनी पारी में 51 गेंदें खेलते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, डिविलियर्स ने अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के और पांच चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 गेदों में 115 रनों की साझेदारी की। यह इन दोनों के बीच इस आईपीएल सत्र की पांचवीं शतकीय साझेदारी है।