Yuzvendra Chahal (Image Credit: BCCI)
युजवेंद्र चहल (4 ओवर, 18 रन, 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में सनराजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। चार साल बाद ऐसा हुआ है जब आरसीबी ने आईपीएल सीजन में पहले मैच में जीत हासिल की है। इससे पहले 2016 में भी कोहली सेना ने हैदराबाद की टीम को ही मात दी थी।
तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 16वें ओवर में चहल ने जॉनी बेयस्टो और विजय शंकर के विकेट ले मैच की दिशा पलट दी और सनराइजर्स 19.4 ओवरों में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में सनराइर्जस की किस्मत भी खराब रही। कप्तान डेविड वार्नर, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।
