मुंबई इंडियंस से टक्कर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेइंग इलेवन का एलान, इन्हें मिला मौका
17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| स्टार खिलाड़ियों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। आरसीबी ने अब तक तीन मैच खेले गए हैं,
17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| स्टार खिलाड़ियों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। आरसीबी ने अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें एक में उसने जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
Trending
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ताकत उसकी बल्लेबाजी है। टीम के पास ब्रेंडन मैक्कलम, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जो कहीं से भी मैच का रूख बदल सकते हैं।
गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने काफी प्रभावित किया है। तेज गेंदबाजी में उसके पास कुलवंत खेजरोलिया, क्रिस वोक्स हैं। कोहली कल के मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं। बाकी इस विभाग में बड़ी जिम्मेदारी उमेश यादव को निभानी होगी। जो पिछले मैच में सबसे महंगे साबित हुए थे।