IPL 11: खतरनाक चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने के लिए आरसीबी के प्लेइंग इलेवन का एलान,देखें टीम
25 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज बेहतरीन फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का सामना करना आसान
25 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज बेहतरीन फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का सामना करना आसान नहीं होगा।
बैंगलोर की टीम में कोहली, एबी डी विलियर्स, मनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक जैसे नाम हैं, लेकिन इनमें कोहली औऱ डी विलियर्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
Trending
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
कोहली ने पांच मैचों में 57.75 की औसत से 231 रन दिए हैं। डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 39 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली और अगर वह चेन्नई के खिलाफ भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो बेंगलोर के लिए इससे बड़ी खुशी की बात नहीं होगी।
बैंगलोर की समस्या सही सलामी जोड़ी न मिलना रही है। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर से टीम काफी आस लगाए बैठी है। गेंदबाजी में क्रिस वोक्स ने भी प्रभावित किया है और आठ विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उमेश यादव के नाम भी आठ विकेट हैं।लेकिन सभी गेंदबाद विकेट लेने के साथ महंगे भी साबित हो रहे हैं।