इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का खुमार क्रिकेट फैंस पर चढ़ने लगा है। 20 फरवरी को बेंग्लुरू में खिलाड़ियों की निलामी की गई। 8 टीमों ने 91 करोड़ रुपए खर्च करके कुल 66 खिलाड़ियों के साथ करार किया। इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे बिके। 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल के 10वें सीजन का भव्य शुभारम्भ हो जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। एक नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम और मैच कार्यक्रम पर ► IPL 2017 में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम और शेड्यूल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, स्टूअर्ट बिन्नी, सैम्युअल बद्री, ट्राविस हेड, सचिन बेबी, इकबाल अब्दुल्ला, केएल राहुल, अवेश खान, तबरेज शम्सी, एडम मिलने, सरफराज खान, एस. अरविंद, केदार जाधव, शेन वॉटसन, टायमल मिल्स, पवन नेगी, अनिकेत चौधरी, बिली स्टैनलेक, प्रवीण दुबे।
आगे की स्लाइड में जाने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पूरा मैच कार्यक्रम ►