बेंगलुरु, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में पहली जीत के इरादे से आज मैदान पर उतरेंगी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में बेंगलोर के अब्राहम डिविलियर्स के खेलने पर अब भी संशय है। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले ही टीम से बाहर हैं।
चोटों से जूझ रही बेंगलोर को इस संस्करण के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी। इस मैच में टीम की कमान आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने संभाली थी। कोहली और डिविलियर्स के अलावा चैलेंजर्स की टीम में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी नहीं हैं।
चैलेंजर्स की उम्मीद बल्लेबाजी में पूरी तरह से वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पर टिकी हैं। टीम को उम्मीद होगी कि वह दिल्ली के खिलाफ अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे। उनके अलावा कप्तान वॉटसन, केदार जाधव, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड और सचिन बेबी पर टीम की जिम्मेदारी होगी।