बेंगलुरू, 17 मई (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे हर मैच में जीत जरूरी है। टीम ने अपने पिछले दो मैचों में मजबूत टीमों को हराकर अंतिम चार की दौड़ में अपने आप को बनाए रखा है और बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर वह अपने अंतिम चार में पहुंचने के अभियान को जारी रखना चाहेगी। अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज बेंगलोर ने सही समय पर अपने प्रदर्शन में सुधार किया और पहले गुजरात लायंस को 144 रनों से हराया। उसके बाद कोलकाता को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
वहीं, पहले से ही अपने बुरे प्रदर्शन से जूझ रही पंजाब को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। टीम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में बेंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरे दम के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम एक बार फिर अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर करेगी। टीम के पास अब्राहम डिविलियर्स, विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे नाम हैं। पिछेल दो मैचों में सभी ने इन तीनों की ताकत को बखूबी देखा है।