RCB का IPL 2025 का पूरा शेड्यूल, जानें तारीख- समय और कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले (Image Source: Twitter)
Royal Challengers Bengaluru Ipl 2025 Full Schedule: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की घोषणा कर दी है और पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच को कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन के बाद यह पहली बार है जब आरसीबी और केकेआर के बीच ओपनिंग मैच होगा। आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच भी केकेआर के खिलाफ ही खेलेगी 17 मई को।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाहला 28 मार्च को और चेन्नई में होगा, फिर दोनों टीम लीग स्टेज में ही 3 मई को बेंगलुरु में भिड़ेगी।