इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी RCB की टीम, मैक्सवेल, जैक्स और ग्रीन का नाम नहीं है शामिल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी के खेमे से भी बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है।
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें इस दुविधा में फंसी हुई हैं कि वो किन खिलाड़ियों को रिटेन करें और किन खिलाड़ियों को रिलीज करें। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खेमे से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी की टीम मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है।
इन तीन खिलाड़ियों में विराट कोहली निस्संदेह एक नाम होंगे। जबकि फाफ डु प्लेसिस को कप्तान के रूप में एक और मौका दिया जाना तय है। वहीं, तीसरे रिटेन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज होंगे। सिराज ने 2013 में पदार्पण करने के बाद से आईपीएल में अब तक 93 विकेट हासिल किए हैं और पिछले कुछ वर्षों में वो टीम के गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बन गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन 2023 में आया, जहां उन्होंने अपने नाम 19 विकेट जोड़े, जबकि 2024 में वो 15 विकेट लेने में सफल रहे।
Trending
आरसीबी की टीम अगले सीजन में एक नई टीम बनाने के बारे में सोच रही है और इसीलिए उन्होंने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में सोचा है। इसका मतलब ये है कि ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और विल जैक्स जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जा सकता है। खैर, इस बारे में अभी तक आरसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगर ये मीडिया रिपोर्ट सही साबित होती है तो फैंस की निगाहें ऑक्शन पर रहेंगी।
RCB Set to retain only three players!#IPL2025 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #RCB #Cricket #FafDuPlessis #ViratKohli #Siraj pic.twitter.com/O9HaoUBYfF
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 18, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि पिछले ही महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियमों का ऐलान किया था। इन नियमों के मुताबिक, एक टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपनी-अपनी रिटेन और रिलिज प्लेयर्स की लिस्ट देनी है।