Advertisement

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टेके घुटने, राजस्थान रॉयल्स ने मैच 72 रनों से जीता

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराकर जीत हासिल की है।

Advertisement
Cricket Image for SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टेके घुटने, राजस्थान रॉयल्स ने मैच 72 रनों से जीत
Cricket Image for SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टेके घुटने, राजस्थान रॉयल्स ने मैच 72 रनों से जीत (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 02, 2023 • 07:32 PM

IPL 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (2 अप्रैल) को खेला गया था जिसे संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में RR के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही हैदराबाद की टीम पर भारी नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 02, 2023 • 07:32 PM

यशस्वी, बटलर और सैमसन ने ठोके तूफानी पचासे: इस मैच में हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद RR के टॉप ऑर्डर ने रनों का अंबार लगा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों पर 9 चौके जड़कर 54 रन ठोके। वहीं जोस बटलर ने 245.45 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बना दिये। इतना ही नहीं संजू सैमसन ने भी खूब रन  बनाए और 32 गेंदों पर 3 चौके 4 छक्के मारकर 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने भी 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।

Trending

SRH के बल्लेबाज़ों ने भी टेके घुटने: जहां एक तरफ इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने 20 ओवर में 204 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के बल्लेबाज़ सिर्फ संघर्ष करते दिखे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल (27) ने बनाए। टीम का पूरा बैटिंग ऑर्डर एक बैटिंग फ्रेंडली पिच पर फ्लॉप साबित हुआ। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ड ने 2 विकेट अपने नाम किये। जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक-एक सफलता हासिल की।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इन्हें मिला मौका: इस मैच में दोनों ही टीमों ने आईपीएल के नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर फजलहक फारूकी की जगह मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारा। वहीं नवदीप सैनी यशस्वी जायसवाल की जगह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान पर आए। अब्दुल समद ने 32 गेंदों पर 32 रन बनाए। वहीं नवदीप सैनी ने 2 ओवर में 34 रन खर्चे।

Advertisement

Advertisement