IPL 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (2 अप्रैल) को खेला गया था जिसे संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में RR के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही हैदराबाद की टीम पर भारी नज़र आए।
यशस्वी, बटलर और सैमसन ने ठोके तूफानी पचासे: इस मैच में हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद RR के टॉप ऑर्डर ने रनों का अंबार लगा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों पर 9 चौके जड़कर 54 रन ठोके। वहीं जोस बटलर ने 245.45 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बना दिये। इतना ही नहीं संजू सैमसन ने भी खूब रन बनाए और 32 गेंदों पर 3 चौके 4 छक्के मारकर 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने भी 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।
SRH के बल्लेबाज़ों ने भी टेके घुटने: जहां एक तरफ इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने 20 ओवर में 204 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के बल्लेबाज़ सिर्फ संघर्ष करते दिखे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल (27) ने बनाए। टीम का पूरा बैटिंग ऑर्डर एक बैटिंग फ्रेंडली पिच पर फ्लॉप साबित हुआ। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ड ने 2 विकेट अपने नाम किये। जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक-एक सफलता हासिल की।
A Huge Win For RR!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 2, 2023
Scorecard @ https://t.co/jwITztywUz#CricketTwitter #SRHvRR pic.twitter.com/9q0vDf2x2K