VIDEO : 'क्या से क्या हो गया देखते-देखते', 20 साल के कार्तिक त्यागी ने नहीं बनने दिए 4 रन
राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को दुबई मे खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान
राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को दुबई मे खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें और पंजाब की टीम सातवें नंबर पर पहुंच गई है।
अगर इस मैच की बात करें, तो 19वें ओवर तक मैच पंजाब के पक्ष में था और आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी, क्रीज पर मौजूद थे निकोलस पूरन और एडेन मार्करम । लेकिन युवा कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी की और 1 रन देने के साथ ही निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा का विकेट भी चटकाया।
Trending
कार्तिक त्यागी एक ऐसा नाम जिसको आप आने वाले दिनों तक याद रखेंगे क्योंकि 39 ओवर तक इस मैच में पंजाब की टीम हावी नजर आ रही थी और एक समय तो पंजाब की टीम को 17 गेंदों में 12 रन की जरूरत थी और केएल राहुल की टीम के लिए जीत महज़ एक औपचारिकता थी।
@tyagiktk take a bow!
— Aniket Shinde (@theaniketshinde) September 21, 2021
The best final over in t20s I've ever seen!#PBKSvRR #KartikTyagi pic.twitter.com/bTlOtKh3nc
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ऐसे में त्यागी ने जब आखिरी ओवर में गेंद पकड़ी होगी तो शायद उन्होंने ने भी ये नहीं सोचा होगा कि पंजाब की टीम 6 गेंदों में चार रन नहीं बना पाएगी। कार्तिक की शार्प यॉर्कर्स का पंजाब के किसी भी बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं था और अंत में अगर राजस्थान की टीम ओवर द लाइन जा पाई तो इसका श्रेय सिर्फ 20 साल के कार्तिक त्यागी को जाता है।