आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है लेकिन अब उनका भाग्य उनके हाथ में ना होकर दूसरी टीमों के नतीजों पर टिका हुआ है। जबकि राजस्थान के खिलाफ हार के साथ पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
पंजाब के खिलाफ राजस्थान की टीम 187 रनों का पीछा कर रही थी और उन्हें आरसीबी के नेट रनरेट से आगे निकलने के लिए ये मैच 18.3 ओवरों में जीतना था लेकिन वो 19.4 ओवरों में ये मैच जीते जिसके चलते उनका नेट रनरेट अभी भी आरसीबी से थोड़ा कम है ऐसे में अब राजस्थान के फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि आरसीबी अपना आखिरी मैच 5 या उससे ज्यादा रनों से हार जाए ताकि राजस्थान उनसे ऊपर आ जाए। खैर इस समय राजस्थान की टीम के हालात जैसे भी हैं इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं क्योंकि पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे हाफ में वो बहुत खराब खेले और अब यही कारण है कि वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं।
संजू सैमसन भी पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान की हालत देखकर काफी नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि उनकी टीम काफी अच्छी थी लेकिन पॉइंट्स टेबल पर जो दिख रहा है वो हैरान करने वाला है। पंजाब के खिलाफ मैच के बाद संजू ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैच के अंत में, जब हेटी (हेटमायर) मजबूती से खेल रहा था तो हमने सोचा कि हम 18.5 तक मैच समाप्त कर लेंगे। हमारे पास बेहतरीन टीम है और ये देखना थोड़ा चौंकाने वाला है कि हम टेबल पर कहां खड़े हैं। मैं लगभग हर मैच में जायसवाल के बारे में बात करता रहा हूं। उन्होंने परिपक्वता दिखाई है। ऐसा लगता है कि उन्होंने 100 टी20 मैच खेले हैं। लगभग 90 प्रतिशत बार हमें लगता है कि बोल्ट पहले ओवर में विकेट ले लेंगे। पिछले कुछ मैचों में हम दबाव में भी थे।'