मुंबई इंडियंस ()
22 अप्रैल, जयपुर (CRICKETNMORE) आईपीएल 2018 के 21वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। स्कोरकार्ड
सूर्यकुमार यादव ने 72 रन और इशान किसन की 58 रन की पारी के बदौलच 168 रन बना पाने में मुंबई इंडियंस की टीम सफल रही।जोफरा आर्चर ने 3 विकेट और धवल कुलकर्णी को 2 विकेट मिला। जयदेव को एक विकेट मिला।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS