धोनी बनने से कोसों दूर हैं ऋषभ पंत, जल्दबाजी के चक्कर में गंवाया बड़ा मौका (VIDEO)
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से विकेटकीपिंग के दौरान एक
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से विकेटकीपिंग के दौरान एक बड़ी गलती हो गई थी। 18वें ओवर की शुरुआत में टॉम कुरेन की गेंद पर पंत ने स्टंपिंग का आसान सा मौंका गंवाया था।
हुआ यूं कि क्रिस मॉरिस ने टॉम कुरेन की गेंद पर शॉट खेलते ही रन के लिए दौड़ लगा दिया। उनके साथी जयदेव उनादकट 2 रन के लिए वापस दौड़े लेकिन वह रन लेने के चक्कर में फिसल गए वहीं इस दौरान ऋषभ पंत के पास उनादकट को रन आउट करने का सुनहरा मौका था और एक पल के लिए ऐसा लगा कि मानो पंत ने उनादकट को रन आउट कर भी दिया है।
Trending
फील्डर ने सटीक थ्रो किया था लेकिन पंत जल्दबाजी कर बैठे और गेंद को ठीक से कलेक्ट करने से पहले ही उन्होंने स्ंटप उखाड़ दिया। पंत जानते थे कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है और उन्होंने हाथ में आया मौका गंवा दिया है। पंत के इस लापरवाही के चलते उनादकट को जीवनदान मिल गया था।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 15, 2021
वहीं अगर मैच की बात करें तो मैच में जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाजी के अलावा डेविड मिलर के अर्धशतक और क्रिस मोरिस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने148 रन का लक्ष्य हासिल किया था। जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।