आईपीएल 2021 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली की टीम धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़ी और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में बैठे कुछ लोगों को सीएसके से जुड़े लोगों के साथ गलत बरताव करते हुए देखा गया था।
जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीएसके को हराया वैसे ही स्टैंड में बैठकर दिल्ली को सपोर्ट करने वाले कुछ लोग आपे से बाहर हो गए और बगल से जा रहे सीएसके से जुड़े लोगों को बड़े ही बेरुखी से सैंड ऑफ दिया। यह वीडियो निश्चित तौर पर सीएसके के फैंस और उनसे जुड़े लोगों को थोड़ी बहुत तकलीफ जरूर देगा।
वहीं अगर मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। कम स्कोर के बावजूद सीएसके ने हार नहीं मानी और अंत तक इस मुकाबले में बनी रही। ड्वेन ब्रावो द्वारा फेंक जा रहे ओवर में अगर गौतम शिमरोन हेटमायर का कैच नहीं छोड़ते तो ये मुकाबला सीएसके जीत सकती थी।
#IPL2021 #CSK #DelhiCapitals #CSKvsDC pic.twitter.com/EFKJIJBlPy
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 6, 2021