Cricket Image for RR vs RCB, Dream 11 Team: विराट कोहली या जोस बटलर? किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें F (RR vs RCB, IPL 2023)
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, Dream 11 Team
IPL 2023 का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच RR के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। इस सीजन पिछली बार जब इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत हुई थी तब आरसीबी ने आरआर को अपने घर पर 7 रनों से हराया था, ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स की टीम बैंगलोर से हिसाब बराबर करना चाहेगी। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी होगा।
इस मुकाबले में आप फाफ डु प्लेसिस पर दांव खेल सकते हैं। डु प्लेसिस टूर्नामेंट में अब तक 57.60 की औसत से कुल 576 रन बना चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर आप यशस्वी जायसवाल या जोस बटलर को चुन सकते हैं।