Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार, 06 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप विराट कोहली को कप्तान बना सकते हैं। विराट टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 203 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान कोहली के बैट से दो अर्धशतकीय पारी निकली है। विराट ने टी20 फॉर्मेट में 12197 रन बनाए हैं। फटाफट फॉर्मेट में कोहली के नाम 8 शतक मौजूद हैं ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप RR के गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को चुन सकते हो। चहल आईपीएल 2024 में अब तक 3 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं। चहल के नाम टी20 फॉर्मेट में 342 विकेट दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वो आईपीएल इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं। उन्होंने आईपीएल में 193 विकेट चटकाए हैं।
RR vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी