Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में रुबेल हुसैन की हो सकती है वापसी: हीथ स्ट्रीक

बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने टीम में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन वापसी पर खुशी जताई तो साथ ही ये भी कहा कि भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के लिए उनकी टीम 3 सीम गेंदबाजों के

Advertisement
Rubel Hossain  might return in Bangladesh Test squ
Rubel Hossain might return in Bangladesh Test squ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2015 • 09:11 AM

ढाका, 8 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने टीम में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन वापसी पर खुशी जताई तो साथ ही ये भी कहा कि भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के लिए उनकी टीम 3 सीम गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने को लेकर नहीं सोच रही है। हीथ स्ट्रीक ने कहा कि फातुल्लाह के मैदान पर तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2015 • 09:11 AM

एक वेबसाइट में दिए अपने बयान में स्ट्रीक ने लिखा है कि एक मात्र टेस्ट के लिए हमारी टीम तीन सीमरों के साथ नहीं खेलेगी। दो सीम गेंदबाजों के साथ हम भारतीय टीम के खिलाफ मैदान पर उतर  सकते हैं, पर अंतिम फैसला कोच और चयनकर्ताओं के हाथ में होगा।

Trending

रुबेल के बारे में हीथ स्ट्रीक ने कहा कि बांग्लादेश के लिए रुबेल कभी भी खास गेंदबाज नहीं रहे हैं पर इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में 4 विकेट चटकाकर उन्होंने बांग्लादेश टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। रुबेल ने फातुल्लाह के मैदान पर कभी भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है।

बांग्लादेश के लिए शाहिद ने 2 टेस्ट और तेज गेंदबाज अबुल हसन ने  1 टेस्ट मैच इस मैदान पर खेले हैं। अबुल हसन ने 1 टेस्ट मैच में 3 विकेट भी चटकाए थे।

हीथ – स्ट्रीक ने कहा कि अब तय करना होगा कि रुबेल के बिना मैदान पर उतरे या फिर वर्ल्ड कप के इस हीरो को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाए।

एजेंसी के मदद से 

Advertisement

TAGS
Advertisement