रहाणे, कोहली ()
21 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता में दूसरे वनडे में भारत के 5 विकेट 201 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर
कोहली 92 रन पर आउट हो गए हैं तो इस समय और धोनी औऱ पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली अपने शतक के बिल्कुल करीब हैं। आजके मैच में रहाणे ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। लेकिन 55 रन के बनानें के बाद रहाणे दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए।
रहाणे ने 64 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 7 चौके जमाए। रहाणे आज जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि रहाणे शतक जमाएगें लेकिन मैच के 24वें ओवर में कोहली और रहाणे के बीच गलतफहली पैदा हो गई जिसके कारण रहाणे को अपना विकेट रन आउट के तौर पर गंवाना पड़ा।