Advertisement

'मुझे काफी जलन होती है कि टीम इंडिया के पास इतने सारे अच्छे खिलाड़ी हैं'

IND VS SL: भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया दोयम दर्जे की टीम के साथ श्रीलंका का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से

Advertisement
Cricket Image for Russel Arnold Says I Am Jealous That India Have So Much Talented Players
Cricket Image for Russel Arnold Says I Am Jealous That India Have So Much Talented Players (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 18, 2021 • 03:46 PM

IND VS SL: भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया दोयम दर्जे की टीम के साथ श्रीलंका का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस बात की कम ही उम्मीद है कि श्रीलंकाई टीम भारत को वनडे और टी-20 सीरीज में हरा पाए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 18, 2021 • 03:46 PM

टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। इस बात को लेकर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रसेल अरनॉल्ड (Russel Arnold) की तरफ से बड़ा बयान आया है। रसेल अरनॉल्ड को अब इस बात से काफी जलन होने लगी है कि भारतीय टीम के पास इतने सारे अच्छे खिलाड़ी हैं।'

Trending

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान रसेल अरनॉल्ड ने कहा, 'मुझे काफी जलन होती है कि टीम इंडिया के पास इतने सारे अच्छे क्रिकेटर्स हैं। यहां तक कि इस टीम के पास भी काफी सारा अनुभव है। शिखर धवन काफी सीनियर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या और स्पिनरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कमाल के खिलाड़ी हैं।'

रसेल अरनॉल्ड ने यह भी बताया कि वह इस सीरीज में किस खिलाड़ी पर दांव लगाने जा रहे हैं। रसेल अरनॉल्ड ने कहा, 'श्रीलंका की तरफ से मैं अविष्का फर्नांडो का चयन करूंगा वह बेहतर कर सकते हैं। वहीं भारत की तरफ से मैं टीम के कप्तान शिखर धवन और हार्दिक पांड्या को छोड़कर पृथ्वी शॉ का चयन करूंगा। उम्मीद करता हूं कि वह मुझे सही साबित करेंगे।'

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

Advertisement

Advertisement