IND VS SL: भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया दोयम दर्जे की टीम के साथ श्रीलंका का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस बात की कम ही उम्मीद है कि श्रीलंकाई टीम भारत को वनडे और टी-20 सीरीज में हरा पाए।
टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। इस बात को लेकर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रसेल अरनॉल्ड (Russel Arnold) की तरफ से बड़ा बयान आया है। रसेल अरनॉल्ड को अब इस बात से काफी जलन होने लगी है कि भारतीय टीम के पास इतने सारे अच्छे खिलाड़ी हैं।'
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान रसेल अरनॉल्ड ने कहा, 'मुझे काफी जलन होती है कि टीम इंडिया के पास इतने सारे अच्छे क्रिकेटर्स हैं। यहां तक कि इस टीम के पास भी काफी सारा अनुभव है। शिखर धवन काफी सीनियर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या और स्पिनरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कमाल के खिलाड़ी हैं।'