Advertisement

क्या हारिस रऊफ ने की बॉल टैम्परिंग ? अमेरिकन क्रिकेटर के बयान ने मचाया बवाल

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच के बाद एक नया बवाल मचता दिख रहा है। अमेरिका के सीनियर क्रिकेटर ने मैच के बाद हारिस रऊफ पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया है।

Advertisement
क्या हारिस रऊफ ने की बॉल टैम्परिंग ? अमेरिकन क्रिकेटर के बयान ने मचाया बवाल
क्या हारिस रऊफ ने की बॉल टैम्परिंग ? अमेरिकन क्रिकेटर के बयान ने मचाया बवाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 07, 2024 • 04:12 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अमेरिकन क्रिकेट टीम ने गुरुवार रात ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान को चौंकाते हुए सुपर ओवर में मात दे दी। सुपर ओवर तक गए इस मैच में अमेरिकी टीम हावी रही लेकिन जब अमेरिका को 20वें ओवर में 15 रन की दरकार थी तब हारिस रऊफ के पास अपनी टीम को मैच जिताने का अच्छा मौका था लेकिन वो ये करने में असफल रहे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 07, 2024 • 04:12 PM

आखिरी गेंद पर अमेरिका को पांच रन की दरकार थी लेकिन नीतिश कुमार ने हारिस को मिड ऑफ के ऊपर से चौका मारकर मैच को टाई करवा दिया। इस मैच के टाई होने के बाद तो हारिस की ट्रोलिंग हुई ही लेकिन मैच के बाद हारिस नई मुसीबत में फंसते दिखे। दरअसल, इस मैच के दौरान अनुभवी यूएसए क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

Trending

थेरॉन ने कहा कि रऊफ अपने नाखून का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे। थेरॉन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "आईसीसी क्या हम सिर्फ ये दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने इस नई बदली गई गेंद को खरोंचा नहीं है? वो गेंद भी रिवर्स कर रही है जिसे अभी 2 ओवर पहले बदला गया है? आप सचमुच हारिस रऊफ को अपने अंगूठे के नाखून को गेंद के ऊपर से चलाते हुए देख सकते हैं।"

Also Read: Live Score

थेरॉन के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और फैंस भी हारिस के पीछे पड़ गए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मामले में आईसीसी या पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट का कोई रिएक्शन आता है या रस्टी थेरॉन के ये आरोप ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। खैर जो भी हो, पाकिस्तान के लिए यूएसए के खिलाफ ये मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और वो जल्द से जल्द इस मैच की हार को भुलाकर भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मुकाबले के लिए तैयार हो रहे होंगे।

Advertisement

Advertisement