भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव होने की संभावना है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिलेगा और वह सिर्फ और सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
26 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा ऐसा कहना बेहद मुश्किल है। दरअसल, इस समय भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे के अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे टैलेंटिड टॉप ऑर्डर बैटर मौजूद हैं। गिल पहले से ही भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, वहीं कप्तान रोहित ने यह साफ कर दिया है कि यशस्वी को वह वॉइट बॉल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर देख रहे हैं। यही वजह है टीम में गायकवाड़ की जगह बनती नज़र नहीं आ रही है।