Advertisement

IND vs WI Test: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका, सिर्फ बेंच गर्म करते आएंगे नज़र

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा।

Advertisement
IND vs WI Test: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका, सिर्फ बेंच गर्म करते आएंग
IND vs WI Test: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका, सिर्फ बेंच गर्म करते आएंग (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 12, 2023 • 05:50 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव होने की संभावना है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिलेगा और वह सिर्फ और सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आएंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 12, 2023 • 05:50 PM

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

Trending

26 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा ऐसा कहना बेहद मुश्किल है। दरअसल, इस समय भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे के अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे टैलेंटिड टॉप ऑर्डर बैटर मौजूद हैं। गिल पहले से ही भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, वहीं कप्तान रोहित ने यह साफ कर दिया है कि यशस्वी को वह वॉइट बॉल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर देख रहे हैं। यही वजह है टीम में गायकवाड़ की जगह बनती नज़र नहीं आ रही है।

अक्षर पटेल (Axar Patel)

29 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा इसकी उम्मीद भी ना के बराबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरे पर रोहित शर्मा के पास स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं बीते समय में यह देखा गया है कि अक्षर पटेल को भारतीय टीम में एक बैकअप प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया है। यही वजह है अक्षर पटेल एक बार फिर सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आ सकते हैं।

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) 

गन गेंदबाज़ नवदीप सैनी को भी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह भी सिर्फ पूरी सीरीज के दौरान आराम करते नज़र आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा हैं।

Also Read: Live Scorecard

बीते लंबे समय से जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार भारतीय टेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर नवदीप सैनी से पहले इन खिलाड़ियों को उतरने का मौका मिल सकता है।

Advertisement

Advertisement